अपने शानदार प्रदर्शन से खुश हैं साइना नेहवाल
आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित हुए राष्ट्रमंडल खेलों में दो स्वर्ण और एशियाई चैम्पियनशिप बैडमिंटन में कांस्य पदक जीतने से साइना नेहवाल बेहद खुश हैं;
अपने शानदार प्रर्दशन से खुश हैं सायना नेहवाल
नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित हुए राष्ट्रमंडल खेलों में दो स्वर्ण और एशियाई चैम्पियनशिप बैडमिंटन में कांस्य पदक जीतने से साइना नेहवाल बेहद खुश हैं। अपनी इस खुशी को सायना ने रविवार को ट्विटर के जरिए साझा किया।
साइना ने इस माह राष्ट्रमंडल खेलों में बैडमिंटन की टीम स्पर्धा में और महिला एकल वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था। इसके साथ ही उन्होंने चीन के वुहान में आयोजित हुए एशियाई चैम्पियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम किया।
अपने ट्वीट में साइना ने कहा, "इस माह अपने प्रदर्शन में सुधार से काफी खुश हूं। राष्ट्रमंडल खेलों में दो स्वर्ण पदक और एशियाई चैम्पियनशिप का एक कांस्य पदक।"
Over all really improved performance this month (April 2018 ) .. with two gold medals in commonwealth games team championships and individuals 🥇🥇 ...#goldcoast #australia and another one bronze medal at the Asian championships.. 🥉#Wuhan #China 🙏🙏.. pic.twitter.com/BzLtqA4hp6
लंदन ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता सायना को एशियाई चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में शनिवार को ताइवान की ताई जु यिंग ने 45 मिनट तक चले मुकाबले में 25-27, 19-21 से मात दी।
इस मैच के बारे में साइना ने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा, "यिंग के खिलाफ सेमीफाइनल में मैंने अपना शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन उन्होंने अंत में अच्छा खेला। मुझे इस खिलाड़ी को हराने के लिए और भी कड़ी मेहनत करनी होगी।"
पोस्ट में साइना ने इसके साथ ही अपने फीजियो क्रिस्टोफर प्रेडा और मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल का भी शुक्रिया अदा किया। इस अस्पताल में अगस्त, 2016 में सायना के घुटने की सर्जरी हुई थी।
Superb off court sessions and rehab sessions with this man for the last two months .. and the results are impressive I would like to thank him for the great work and looking after me so well ..@ChrisPedraPT ( physio) .. big thanks to @KDAHMumbai for the support #Bronzemedal 🥉🙏 pic.twitter.com/5OeqmE0ndj