सांई बाबा की पालकी यात्रा कल निकाली जाएगी

13 जुलाई शनिवार को शिरडी साईं मंदिर राजिम का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर साईं बाबा की पालकी यात्रा मंदिर परिसर से निकाली जाएगी;

Update: 2019-07-12 17:12 GMT

राजिम। 13 जुलाई शनिवार को शिरडी साईं मंदिर राजिम का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर साईं बाबा की पालकी यात्रा मंदिर परिसर से निकाली जाएगी।

वहीं स्थानीय भजन मंडलियों द्वारा साईं मंदिर में भजन कीर्तन भी कराया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि शनिवार सुबह प्रात: से ही साईं मंदिर राजिम में पूजा पाठ साईं सच्चरित्र एवं साईं व्रत कथा का आयोजन किया गया है।

दोपहर 1 बजे भक्तों के लिए भंडारा का आयोजन किया गया है। भंडारा के पश्चात दोपहर 2 बजे साईं मंदिर से बाबा की पालकी यात्रा निकाली जाएगी।

साईं सेवा संस्थान के प्रमुख मोहन ठाकुर स्थापना दिवस में सभी साईं भक्तों को शामिल होने की अपील की है।

Full View

Tags:    

Similar News