साहू युवक-युवती परिचय सम्मेलन 24 को
शहर जिला साहू संघ रायपुर के जिलाध्यक्ष मेघराज साहू के ने बताया कि साहू युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन इस वर्ष 24 दिसम्बर रविवार को कर्मा धाम कृष्णा नगर में दोपहर 11 बजे से रखा गया है;
रायपुर। शहर जिला साहू संघ रायपुर के जिलाध्यक्ष मेघराज साहू के ने बताया कि साहू युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन इस वर्ष 24 दिसम्बर रविवार को कर्मा धाम कृष्णा नगर में दोपहर 11 बजे से रखा गया है। जिसमें भाग लेने के लिए लगभग 2 हजार युवक-युवतियों ने अपना पंजीयन कराया है।
मेघराज साहू ने बताया कि इस युवक-युवती परिचय सम्मेलन के मुख्य अतिथि महासमुंद के सांसद चंदूलाल साहू होंगे तथा अध्यक्षता प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष विपिन साहू करेंगे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में बिलासपुर के सांसद लखन लाल साहू, अभा तैलिक महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोतीलाल साहू, महिला अध्यक्ष सुश्री ममता साहू, वित्त आयोग के अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू, प्रदेश साहू संघ के कार्यकारी अध्यक्ष शांतनु साहू, कोषाध्यक्ष हनुमत प्रसाद साहू, न्याय प्रकोष्ठ के संयोजक आनंद राम साहू, विधि प्रकोष्ठ के रमेश साहू एवं पूर्व महासचिव सनद साहू होंगे। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन का उद्देश्य खर्च कम करने एवं सही जीवन साथी चुनने का माध्यम है।
यह विगत कई वर्षों से साहू समाज द्वारा आयोजित किया जाता है जिसके माध्यम से आदर्श विवाह में चयनित युवक-युवतियों को आदर्श विवाह के लिए प्रेरित भी जाता है। शहर जिला साहू संघ के इस आयोजन में प्रदेशभर के युवक-युवती हिस्सा लेंगे। पंजीकृत युवक-युवतियों का स्मारिका परिचय पुष्प जीवन का अतिथियों द्वारा विमोचन किया जाएगा।
इस अवसर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी,महावीर प्रसाद साहू तथा अश्वनी साहू ने दी।