सहारनपुर: पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार,एक कांस्टेबल घायल

उत्तर प्रदेश की सहारनपुर पुलिस ने मण्डी और सदर बाजार कोतवाली क्षेत्र से मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2017-12-30 13:18 GMT

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश की सहारनपुर पुलिस ने मण्डी और सदर बाजार कोतवाली क्षेत्र से मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान दो बदमाश और एक कांस्टेबल घायल हो गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने आज यहां बताया कि पहली मुठभेड़ कोतवाली मंडी क्षेत्र में कलसिया मार्ग पर हुई, जिसमें सुबोध जाट को गिरफ्तार किया गया जबकि उसके दो साथी भागने में कामयाब रहे। दूसरी मुठभेड़ देर रात सदर बाजार क्षेत्र में काशीराम कालोनी मोड़ पर हुई, जिसमें बबली और बिल्लू नामक बदमाशों को गिरफ्तार किया गया ।
बदमाशों के पास से तमंचे और कारतूस के अलावा दो मोटरसाइकिलें भी बरामद की गईं।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में दो बदमाश सुबोध जाट और बबली गोली लगने से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायल कांस्टेबल और दोनों बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। तीनों बदमाश शामली जिले के झिंझाना क्षेत्र रहने वाले हैं।

सुबोध जाट अंतरराज्यीय चैन स्नेचर है।उसके खिलाफ उत्तराखंड, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली में चैन स्नेचिंग के 100 से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं। बबली के खिलाफ मुजफ्फरनगर के थाना मंडी में तीन मुदकमे दर्ज हैं।

श्री कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में क्राइम ब्रांच टीम प्रभारी संजय पांडे और सहारनपुर नगर के थानाें की पुलिस शामिल रही।उन्होंने कहा कि बदमाशों के खिलाफ चलाया जा रहा जो अभी जारी रहेगा।

 

Tags:    

Similar News