सहारनपुर में मोटरसाइकिल सवार बदमाश बालक का अपहरण करके फरार

उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के कोतवाली देहात क्षेत्र क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार बदमाश बेखौफ बदमाश शनिवार शाम एक मासूम का अपहरण करके ले गये;

Update: 2018-07-15 11:21 GMT

सहारनपुर । उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के कोतवाली देहात क्षेत्र क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार बदमाश बेखौफ बदमाश शनिवार शाम एक मासूम का अपहरण करके ले गये । 

पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि ढमोला गाँव निवासी इंतजार की पुत्री सात वर्षीय बेटी साजिया अपने करीब डेढ़ साल के आशियान को गोद में लेकर गांव के बाहर सड़क पर खिला रही थी।

शाम करीब छह बजे मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश आये और बालिका की गोद से बच्चे को छीन कर फरार हो गये।

इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है । कोतवाली देहात प्रभारी पवन चौधरी ने बताया इंजतार भट्टे पर मजदूरी करता है । पुलिस अपहरणकर्ताओं की सरगर्मी से तलाश कर रही है । 

Tags:    

Similar News