सागर : नदी में बहे युवक का शव 24 घंटे बाद बरामद

मध्यप्रदेश के सागर जिले के गढाकोटा में केत नदी में नहाने के दौरान बहे युवक का शव 24 घंटे बाद आज मिल;

Update: 2019-08-28 15:47 GMT

सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले के गढाकोटा में केत नदी में नहाने के दौरान बहे युवक का शव 24 घंटे बाद आज मिल गया।

जैसीनगर के केसलोन में रहने वाला युवक लक्ष्मीनारायण राय (21) गढाकोटा अपने नाना के घर आया था और अपने दोस्तों के साथ कल केत नदी में नहाने गया था। जहां, नदी में तेज बहाव के चलते वह बह गया था।

पुलिस के मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू आपरेशन शुरू कर दिया था। नदी में बहे युवक की रात में भी तलाश की गई पर टीम को सफलता नहीं मिली थी।

आज सुबह फिर उस युवक की तलाश शुरू की गयी। दोपहर 12 बजे उसका शव नदी के आगे बने छोटे पुल के पास मिला।

Full View

Tags:    

Similar News