जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए सुरक्षा अभ्यास
गुजरात के अहमदाबाद स्थित ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर की रथ यात्रा की सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेने के लिए इसके करीब नौ किलोमीटर लंबे मार्ग पर आज पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने एक बार फिर अभ्यास किया;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-23 17:15 GMT
अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद स्थित ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर की आगामी 25 जून को आयोजित होने वाली 140 वीं रथ यात्रा की सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेने के लिए इसके करीब नौ किलोमीटर लंबे मार्ग पर आज पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने एक बार फिर अभ्यास (रिहर्सल) किया।
इससे पहले कल भी ऐसा रिहर्सल किया गया था। हाथियों, घोडों, 101 ट्रकों और साधुओं तथा भजन मंडलियों वाले करीब एक किमी लंबे जुलूस की शक्ल में निकले वाली यह रथयात्रा भगवान जगन्नाथ, बडे भाई बलराम और बहन सुभद्रा की प्रतिमाओं के तीन रथों के साथ पुराने शहर के जमालपुर स्थित मंदिर से निकल कर कई संवेदनशील इलाकों से गुजरते हुए सरसपुर जाती है और फिर देर शाम वापस लौटती है।