अकाली, कांग्रेस ने पंजाबियों को वोट बैंक समझा : संजय

जालंधर ! आम आदमी पार्टी (आप) के पंजाब मामलों के प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि पंजाब को बादल-कैप्टन के गठजोड़ से बचाने की आवश्यकता है;

Update: 2017-01-26 04:20 GMT

जालंधर !  आम आदमी पार्टी (आप) के पंजाब मामलों के प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि पंजाब को बादल-कैप्टन के गठजोड़ से बचाने की आवश्यकता है क्योंकि यही लोग हैं, जो दश्कों से पंजाब व पंजाबियों का केवल वोट-बैंक के तौर पर इस्तेमाल करके अपनी झोलियां भरते आए हैं। 
श्री सिंह ने बटाला, अमृतसर एवं जालन्धर में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इन दोनों परिवारों ने न केवल पंजाब जैसे अमीर राज्य के सभी प्राकृतिक खज़़ाने लूट कर अपनी तिजोरियां भरीं, अपितु इन्होंने पंजाब एवं पंजाब की प्रतिष्ठित विरासत को भी क्षति पहुंचाई। उन्होंने कहा कि पंजाबी अपनी बहादुरी तथा शूरवीरता के नाम से जाने जाते हैं परन्तु अकाली दल तथा कांग्रेस ने मिलकर इनकी हालत बदतर कर दी। 
उन्होंने पार्टी के अमृतसर (दक्षिण) से प्रत्याशी डॉ. इन्द्रबीर सिंह निज्झर, अमृतसर (केन्द्रीय) से प्रत्याशी डॉ. अजय गुप्ता, जालन्धर (पश्चिमी) के दर्शन लाल भगत तथा जालन्धर (केन्द्रीय) से प्रत्याशी डॉ. संजीव कुमार शर्मा के समर्थन में रैलियों को संबोधन किया। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग ही पंजाब को बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब भी अत्याचार की इन्तेहा हुई है, तो पंजाब में ही सब से पहले अत्याचार के विरुद्ध आवाज़ उठी है। पंजाबी अपने स्वाभिमान के साथ कोई समझौता नहीं कर सकते तथा अपने ऊपर हुए अत्याचारों का हिसाब मतदान के दिन बराबर कर देंगे। 
श्री सिंह ने कहा कि अकाली तथा कांग्रेसी पंजाब में अपनी कुर्सी जाती देख कर बौखला गए हैं तथा इसी कारणवश ये लोग आम आदमी पार्टी को बदनाम करने हेतु विभिन्न प्रकार के हथकण्डों का प्रयोग कर रहे हैं। 

Tags:    

Similar News