सनातन धर्म की रक्षा के लिए सिक्खों ने दी प्राणों की आहुति: बृजमोहन

सिक्ख समाज महिला विंग द्वारा बैसाखी पर्व पर  समारोह का आयोजिन किया गया;

Update: 2018-04-23 15:19 GMT

रायपुर।  सिक्ख समाज महिला विंग द्वारा बैसाखी पर्व पर  समारोह का आयोजिन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि की आसंदी से समाज को संबोधित करते हुए प्रदेश के कृषि एवं सिंचाई मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि  अपनी संस्कृति, अपनी परंपराओं को अक्षुण बनाए रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है।

बृजमोहन ने कहा कि सिक्ख समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है। सिक्खों ने अपने प्राणों की आहुति देकर सनातन धर्म की रक्षा की है। अपने लिए तो सब जीते है पर दूसरों के लिए जीने का जज्बा सिक्खों ने दिखाया है। 

उन्होंने फोरम बनाकर समाज को संगठित करने में जुटे हुए महेन्द सिंह छाबड़ा और सुरेन्द्र सिंह छाबड़ा की तारीफ करते हुए कहा कि अपने समाज को एक बेहतर दिशा में लेकर जाने का काम इनकी टीम कर रहे है।

अच्छी बात है कि समस्त वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन इन्हें मिल रहा है। गुरु परंपरा पर चलने वाले इस सेवाभावी मेहनतकश समाज की वर्तमान पीढ़ी भी समाज के गौरव को बरकरार रखते हुए बढ़ते जा रही है। इन अवसर पर गुरुचरण सिंह छाबड़ा,दिलीप सिंह होरा,मंजीत सिंह,इंद्रजीत सिंह,युवा आयोग के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा मौजूद थे।

Full View

Tags:    

Similar News