अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने पर मिताली को सचिन तेंदुलकर ने दी बधाई

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने पर शुक्रवार को बधाई दी;

Update: 2021-03-12 15:29 GMT

नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने पर शुक्रवार को बधाई दी। 

मिताली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे में यह उपलब्धि हासिल की। मिताली ने इस मैच में 50 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 36 रन बनाए।

सचिन ने ट्वीट कर कहा, "मिताली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने पर बहुत-बहुत बधाई। शानदार उपलब्धि।"

Heartiest congratulations Mithali on completing 1️⃣0️⃣,0️⃣0️⃣0️⃣ runs in International Cricket.

Terrific achievement... 👏🏻
Keep going strong! 💪🏻 pic.twitter.com/1D2ybiVaUt

— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 12, 2021

मिताली इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 या उससे अधिक रन बनाने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर और भारत की पहली खिलाड़ी बन गईं हैं। इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्डस एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं, जिन्होंने मिताली से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 से अधिक रन बनाए हैं।

Tags:    

Similar News