सचिन ने सोशल मीडिया पर रखी अपनी बात

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर गुरुवार को विपक्ष के हंगामे के कारण राज्‍यसभा में अपना पहला भाषण देने से वंचित रह गए थे।;

Update: 2017-12-22 17:45 GMT

नई दिल्ली।  पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर गुरुवार को विपक्ष के हंगामे के कारण राज्‍यसभा में अपना पहला भाषण देने से वंचित रह गए थे। लेकिन आज सांसद और भारत रत्न सचिन ने फेसबुक पर अपना भाषण जारी करते हुए देश में खेल और उसके भविष्‍य को लेकर अपने विचार साझा किए।

सचिन ने युवाओं को खेल को करियर बनाने की नसीहत देते हुए कहा, इन दिनों हमारे फिटनेस के सेशन लाइट और खाने-पीने के सेशन हैवी होते जा रहे है, इस स्थिति को बदलना होगा।

सचिन ने कहा कि हमें अपने देश को खेलों को प्यार करने वाले की बजाय खेलों में भागीदारी करने वाले देश में तब्दील करना होगा।  इसके लिए हमें देश में खेलों की संस्कृति को विकसित करना होगा।

सचिन ने भारत के पूर्वोत्तर के राज्यों की मिसाल देते हुए खेलों को सामाजिक सौहार्द्र को मजबूत करने का बड़ा साधन बताया है। सचिन ने अपनी स्पीच के आखिर में कहा है कि उनके लिए वह दिन सबसे बड़ा दिन होगा जब माता-पिता अपने बच्चों से पढ़ाई करने या खाना खाने की बात पूछने के साथ साथ यह भी पूछेंगे कि आज तुम खेले या नहीं। करीब 15 मिनट के अपने भाषण में सचिन ने राइट टू प्ले यानी खेलने के अधिकार पर अपनी बात रखी।

 

 

 

Tags:    

Similar News