रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज को 12 रनों से हराया, सचिन व युवी ने खेली विस्फोटक पारी
कप्तान सचिन तेंदुलकर (65) और युवराज सिंह (20 गेंदों पर 1 चौका और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 49 रन) की विस्फोटक पारी के दम पर इंडिया लेजेंडस ने वेस्टइंडीज लेजेंडस के खिलाफ सेमीफाइनल में जीत दर्ज की है;
रायपुर। कप्तान सचिन तेंदुलकर (65) और युवराज सिंह (20 गेंदों पर 1 चौका और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 49 रन) की विस्फोटक पारी के दम पर इंडिया लेजेंड्स ने वेस्टइंडीज लेजेंड्स को 12 रनों से हराकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 टूर्नामेंट के फ़ाइनल में प्रवेश किया।
कप्तान सचिन तेंदुलकर (65) और युवराज सिंह (20 गेंदों पर 1 चौका और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 49 रन) की विस्फोटक पारी के दम पर इंडिया लेजेंडस ने वेस्टइंडीज लेजेंडस के खिलाफ सेमीफाइनल में जीत दर्ज की है. छत्तीसगढ़ के रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी-20 टूर्नामेंट के पहले पहले सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज लेजेंडस हार गया है. भारत ने तीन विकेट पर 218 रनों का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में वेस्टइंडीज लेजेंडस 6 विकेट में 206 रन ही बना सका
इसके बाद खेलने उतरी वेस्टइंडीज लेजेंडस ने काफी हिम्मत से स्कोर का पीछा किया, लेकिन कोशिशों के बाद भी जीत तक नहीं पहुँच स्की. ड्वायन स्मिथ ने 36 गेंदों पर 63 रन की पारी खेली. नरसिंह देवनारायण ने 44 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली। ब्रायन लारा ने 28 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। विलियम पर्किंस 9, टिनो बेस्च 2, किर्क एडवड्र्स बिना खाता खोले पेवेलियन लौट गए। महिन्द्रा नागापट्टू व सुलेमान 2 रनों पर नाबाद रहे। भारत की ओर से विनय कुमार ने 2 विकेट, इरफ़ान पठान ने एक, मनप्रीत ने एक, प्रज्ञान ओझा ने एक विकेट हासिल किया।
इसके पूर्व टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया ने 219 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इंडिया लीजेंट की शुरुआत अच्छी हुई। प्रारंभिक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (35) और तेंदुलकर ने पहले विकेट के लिए 5.3 ओवर में 56 रन जोडक़र विस्फोटक शुरुआत दी। सहवाग को टिनो बेस्ट ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। सहवाग ने 17 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का जड़ा। सहवाग के पवेलियन लौटने के बाद सचिन ने मोहम्मद कैफ (27) के साथ दूसरे विकेट के लिए 38 गेंदों पर 53 रनों की साझेदारी की। कैफ ने 21 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के लगाए। कैफ को नागामूटू ने आस्टिन के हाथों कैच कराया। हालांकि कप्तान सचिन ने एक छोर संभाले रखा और इस सीरीज में अपना लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया। सचिन 42 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्के लगाए। वह सीमा रेखा पर बेस्ट की गेंद पर किकि एडवडर्स के हाथों लपके गए। कैफ और सचिन के बीच तीसरे विकेट के लिए 31 रनों की ही साझेदारी हो पाई। इसके बाद यूसुफ पठान ने 20 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 37 रन और युवराज सिंह ने 20 गेंदों पर एक चौका और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 49 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर इंडिया लेजेंड्स को तीन विकेट पर 218 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 78 रन जोड़े। वेस्टइंडीज लेजेंडस के लिए टीनो बेस्ट ने दो और रेयान आस्टिन ने एक विकेट लिया।