सासंद ने किया स्मार्ट कार्ड शिविर का शुभारंभ
सांसद अभिषेक सिंह ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय परिसर में जिले के हितग्राहियों के स्मार्ट कार्ड बनाये जाने हेतु शिविर का शुभारंभ किया;
राजनांदगांव । सांसद अभिषेक सिंह ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय परिसर में जिले के हितग्राहियों के स्मार्ट कार्ड बनाये जाने हेतु शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। ज्ञात हो कि जिला राजनांदगांव राज्य में प्रथम जिला है जिसमें 9वें चरण का कार्य आज 25 फरवरी 2018 से प्रारंभ हो रहा है।
सांसद अभिषेक सिंह ने स्मार्ट कार्ड के संबंध में जिले की कार्य योजना पर राज्य से पधारे विडाल टी.पी.ए. के राज्य प्रमुख अजय कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबध्ंक मनीष कुमार मैजरवार, आर.एस.बी.वाय कन्सल्टेंट एश्वर्य साव, जिला कन्सल्टेंट टी.पी.ए. भरत कुमार से विस्तृत चर्चा की एवं सघन प्रचार-प्रसार के साथ वार्ड एवं ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किये जाने के निर्देश देते हुए समय-सीमा में समस्त कार्ड बनाये जाने का कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये।
सांसद को अवगत कराते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेष चौधरी ने बताया कि स्मार्ट कार्ड के शिविर प्रत्येक वार्ड एवं ग्राम पंचायत में तथा जिन ग्रामों में अधिक हितग्राही है ऐसे ग्राम में भी आयोजित किये जायेंगे। जिसकी विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। जिसमें सर्वप्रथम विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव से कार्य प्रारंभ किया जायेगा।
जिले में टीम के संबंध में जानकारी देते हुए विडाल टी.पी.ए. के राज्य प्रमुख अजय कुमार सिंह ने सांसद को बताया कि जिले में कुल 35 टीम लगायी जा रही है तथा 4 माह की समय-सीमा में कार्ड बनाये जाने का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा।
जिस संबंध में कार्य 31 मई 2018 तक कार्य पूर्ण करने के सुझाव दिये गये। स्मार्ट कार्ड के शिविर के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के समस्त जनप्रतिनिधि से अपील किया है कि वे अपने क्षेत्र के समस्त ऐसे आवेदक जिन्होंने दिसम्बर 2017 तक आवेदन किया था जो पूर्व में छुट गये थे।
उन सभी हितग्राहियो को अपना आधार कार्ड लेकर अपने परिवार के सभी सदस्य जिनकी संख्या अधिक्तम 5 तक हो सकती है के साथ शिविर स्थल में उपस्थिति कराने में सहयोग प्रदान करे। सभी वार्डो एवं ग्राम-ग्रामपंचायतों में लगने वाले शिविर के संबंध में विस्तृत कार्ययोजना प्रति सप्ताह समाचार पत्रों में तथा जन प्रतिनिधियों को मुद्रीत कर कार्ययोजना प्रदान की जा रही है। शहरी क्षेत्रो में शिविर के पूर्व सघन प्रचार-प्रसार माईकिंग कार्य कराया जा रहा है।
इसके साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर वाल रायटिंग एवं शिविर के पूर्व कोटवार से हाका दिलाकर सभी को सूचित किया जावेगा। स्मार्ट कार्ड बनाये जाने हेेतु शासन द्वारा निर्धारित पंजीयन शुल्क रूपये 30 रूपए प्रति परिवार के मान से स्मार्ट कार्ड बनाने वाले टीम को परिवार द्वारा दिया जाना है।