इमेनुएल मैक्रॉन से बातचीत करने फ्रांस पहुंचे साद-अल-हरीरी
लेबनान के साद-अल-हरीरी फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रॉन से बातचीत करने के लिए आज यहां पहुंचे;
पेरिस। लेबनान के साद-अल-हरीरी फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रॉन से बातचीत करने के लिए आज यहां पहुंचे। यह जानकारी हरीरी के प्रेस कार्यालय ने दी है। हरीरी ने सऊदी अरब में चार नवंबर को लेबनान के प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके कारण लेबनान संकट से घिर गया।
हरीरी अपराह्न में श्री मैक्रॉन से मुलाकात करेंगे। बाद में वह, उनकी पत्नी एवं उनका बड़ा बेटा अपने सम्मान में आयोजित दोपहर भोज में शामिल होंगे। मैक्रॉन ने शुक्रवार को कहा था कि वह लेबनान के प्रधानमंत्री हरीरी का शनिवार को स्वागत करेंगे और उम्मीद है कि आने वाले दिनों, हफ्तों में वह बेरूत वापस लौटेंगे।
हरीरी के एकाएक इस्तीफे और सऊदी अरब में लगातार ठहरने के कारण लेबनान की स्थिरता खतरे में पड़ गई है। हरीरी के अपने परिवार के साथ फ्रांस दौरे को संकट से बाहर निकलने की संभावना के तौर पर देखा जा रहा है।
हिजबुल्लाह के राजनीतिक सहयोगी राष्ट्रपति माइकल ऑन ने श्री हरीरी को एक सऊदी बंधक बताया और उनके लेबनान लौटने तक उनका इस्तीफा स्वीकार करने से इन्कार कर किया। सऊदी अरब और हरीरी का कहना है कि उनकी गतिविधियों पर कोई रोक नहीं है।
मैक्रॉन ने ट्वीट किया
Ahlan wa sahlan! Bienvenue à Paris @saadhariri. pic.twitter.com/7nTzTFSvoQ