एस रविंद्र भट्ट ने राजस्थान मुख्य न्यायाधीश की ली शपथ
दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एस रविंद्र भट्ट ने आज राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की शपथ ली;
By : एजेंसी
Update: 2019-05-05 13:16 GMT
जयपुर । दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एस रविंद्र भट्ट ने आज राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की शपथ ली।
राज्य के राज्यपाल कल्याण सिंह ने आज राजभवन में एक सादे समारोह में भट्ट को मुख्य न्यायाधीश पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। भट्ट राजस्थान उच्च न्यायालय के 36वें मुख्य न्यायाधीश बने है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष डा़ सी पी जोशी एवं राज्य मंत्रिमंडल के कई सदस्य तथा दिल्ली उच्च न्यायालय के कई न्यायाधीश एवं राजस्थान उच्च न्यायालय के कई न्यायाधीश मौजूद थे।
इससे पहले भट्ट ने शनिवार शाम को राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट भी की।