बैडमिंटन प्रतियोगिता में रायन बना ओवर ऑल चैम्पियन
चतुर्थ दिल्ली-एनसीआर अंतरविद्यालयी खेल महोत्सव का आयोजन पूर्वी दिल्ली खेल परिषद, दिलशाद गार्डेन में आयोजित किया गया, जिसमें 15 स्कूलों से 250 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया
ग्रेटर नोएडा। चतुर्थ दिल्ली-एनसीआर अंतरविद्यालयी खेल महोत्सव का आयोजन पूर्वी दिल्ली खेल परिषद, दिलशाद गार्डेन में आयोजित किया गया, जिसमें 15 स्कूलों से 250 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
बैडमिंटन प्रतियोगिता में रायन इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा 22 स्वर्ण, 16 रजत और 5 कांस्य पदक जीतकर ओवर ऑल प्रथम स्थान हासिल किया। स्वर्ण पदक पाने वालों में पार्थ 1 बी, दिव्यांश 5ए, विभाष 5ई, आदित्य 9ए, मधुकर 7सी, रचित 7ई, संजीव 5ई, सूर्यांश 8ई(दो स्वर्ण),नमन 8डी, अर्नव 7बी, कृति 8एफ(दो स्वर्ण), अनु 8बी, अदिति 8सी, अनुकृति 11, गलतन 5बी, राशि 7ई, निशांक 7एफ, रुद्राक्षी 8ई।
रजत पदक पाने वालों में अद्या 5एफ, अनुष्का 10 बी, सोहन 7सी, पूर्व 9जी, हर्षित 7सी,कबीर-6ई, अभिषेक 6ई, अमन 9ए, चिराग 9सी, प्रियांशी 9डी,वंशिका 9डी, मेधा 7बी, सन्वी 7सी, साकेत 8डी, कबीर 7एफ, अमन-8। कांस्य पदक पाने वालों में जय 4बी, श्वेता 10 बी, रिश्विक 5 बी, स्वतंत्र 5ए, नियल-3सी। स्कूल की प्रधानाचार्या सुधा सिंह ने स्कूल के बच्चों की अप्रत्याशित पदक लाने पर बधाई देते हुए उनका उत्साह वर्धन किया और भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करते हुए स्कूल का नाम रौशन करने के लिए प्रेरित किया।