हेलमेट न लगाने वालों से आरडब्ल्यूए वसूलेगी जुर्माना

सोसाइटी से हेलमेट न लगाकर चलने वालों से आरडब्ल्यूए अब जुर्माना वसूलेगी। जुर्माने में प्राप्त राशि से आरडब्ल्यूए ऐसे चालकों को नया हेलमेट भी भेंट करेगी।;

Update: 2017-12-10 17:02 GMT

गाजियाबाद। सोसाइटी से हेलमेट न लगाकर चलने वालों से आरडब्ल्यूए अब जुर्माना वसूलेगी। जुर्माने में प्राप्त राशि से आरडब्ल्यूए ऐसे चालकों को नया हेलमेट भी भेंट करेगी। वसुंधरा, शालीमार गार्डन और राजेंद्र नगर की कई सोसाइटी में इस सूचना से संबंधित नोटिस चस्पा कर दिए गए हैं।

यह भी तय किया गया है कि प्रत्येक बुधवार को हेलमेट डे मनाया जाएगा। वसुंधरा, शालीमार गार्डन और राजेंद्र नगर की सोसाइटी से लोगों को अब हेलमेट पहनकर ही दोपहियां से निकलना होगा। जो भी व्यक्ति हेलमेट नहीं लगाएगा, उस पर सोसाइटी अपने स्तर से जुर्माना लगाएगी।

आरडब्ल्यूए फेडरेशन ऑफ वसुंधरा जोन के अध्यक्ष डॉ. दिनेश यादव ने बताया कि बढ़ती सड़क दुघर्टनाओं को देखते हुए आरडब्ल्यूए ने यह निर्णय लिया है। दूसरी ओर फ्लैट एंड ओनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी पराग चौधरी ने बताया कि सोसाइटी में नोटिस चस्पा करने का काम शुरू कर दिया गया है। ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस संबंध में जानकारी प्राप्त हो सके। आरडब्ल्यूए फेडरेशन और एसोसिएशन की ओर से 500 से 700 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा।

यह जुर्माना मोटरसाइकिल की कीमत के अनुसार होगा। फ्लैट एंड ओनर्स एसोसिएशन और आरडब्ल्यूए फेडरेशन ऑफ वसुंधरा जोन से संबंधित सभी सोसाइटी में हर सप्ताह बुधवार को हेलमेट डे मनाया जाएगा। इन दिन बिना हेलमेट वाले दोपहिया वाहन चालकों पर जुर्माना किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले दो सप्ताह में लोगों को जुर्माने से छूट रहेगी। उन्हें हेलमेट लगाने के लिए जागरूक किया जाएगा। अगर वह इसके बाद भी इस बात को नहीं मानते हैं तो उनपर जुर्माना लगाया जाएगा।

आरडब्ल्यूए फेडरेशन ऑफ वसुंधरा जोन और फ्लैट एंड ओनर्स एसोसिएशन से संबंधित 55 सोसाइटी में इसकी शुरुआत जनवरी से हो जाएगी। शुरुआत के दो महीनों में हेलमेट डे हर बुधवार को होगा। इसके बाद हर महीने के पहले बुधवार को सोसाइटियों में हेलमेट डे होगा। सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी आरडब्ल्यूए हेलमेट न लगाने वालों पर नजर रखेगी। इस संबंध में सोसाइटी के गेट पर एक अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड की तैनाती की जाएगी। यह गार्ड सोसाइटी के सीसीटीवी कैमरों पर नजर रखेगा। इसी के साथ ही वह गाड़ी का नंबर भी रजिस्टर पर लिखेगा, ताकि अधिक से अधिक लोग हेलमेट लगाकर चलें।

आरडब्ल्यूए फेडरेशन ऑफ वसुंधरा जोन के पदाधिकारी कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि महिलाओं को भी सोसाइटी में रियायत नहीं दी जाएगी। अधिकतर महिलाएं हेलमेट लगाकर नहीं चलती हैं, लेकिन सोसाइटी में रह रही सभी महिलाओं को जनवरी से हेलमेट लगाकर चलना होगा। 

Tags:    

Similar News