बदमाश की पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या

मध्यप्रदेश के भिण्ड में ग्वालियर के एक बदमाश की पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस बदमाश का एक साथी गंभीर रूप से घायल है;

Update: 2017-04-27 18:13 GMT

भिण्ड।  मध्यप्रदेश के भिण्ड में ग्वालियर के एक बदमाश की पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस बदमाश का एक साथी गंभीर रूप से घायल है। पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह ने आज बताया कि भिण्ड जिले के गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के ग्राम सर्वा का मूलनिवासी कौशल तोमर (38) फिलहाल ग्वालियर में रहता था और वहां बदमाशी करता था।

कल वह अपने दोस्त के साथ भिण्ड सर्किट हाउस के पीछे ठेके पर शराब पीने आया था। जहां उसका कुछ अज्ञात लोगों से विवाद हो गया। उन अज्ञात लोगों ने कौशल और उसके दोस्त को पत्थर से कुचल दिया।  कुशवाह ने बताया कि इस हादसे में कौशल की मौत हो गई तथा उसका साथी घायल हो गया।

घायल को इलाज के लिए ग्वालियर रैफर किया गया है। भिण्ड देहात थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस घायल के होश में आने का इंतजार कर रही है। उसके होश में आने के बाद पता चल सकेगा कि हत्या करने वाले लोग कौन हैं। पुलिस के अनुसार मृतक कौशल ग्वालियर का एक शातिर बदमाश था।
 

Tags:    

Similar News