रूसी सेना ने 39 टोही विमानों का पता लगाया: रिपोर्ट

रूस की सशस्त्र सेनाओं के मुताबिक पिछले एक सप्ताह के दौरान 39 टोही विमान रूस के हवाई क्षेत्र के नजदीक से होकर गुजरे

Update: 2019-08-02 11:54 GMT

मास्को ।  रूस की सशस्त्र सेनाओं के मुताबिक पिछले एक सप्ताह के दौरान 39 टोही विमान रूस के हवाई क्षेत्र के नजदीक से होकर गुजरे हैं। 

सेना के आधिकारिक समाचार पत्र क्रास्नाया ज़वेजा ने शुक्रवार को प्रकाशित एक इन्फोग्राफिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी 

रिपोर्ट के मुताबिक विदेशी विमानों को रूसी हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से रोकने के लिए रूसी जेट विमानों को 12 बार उड़ान भरनी पड़ी, हालांकि किसी भी विमान ने रूसी हवाई क्षेत्र का उल्लंघन नहीं किया। 

 

Full View

 

Tags:    

Similar News