रूस के जनरल की सीरिया में आईएस हमले में मौत
पूर्वोत्तर सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा की गई गोलाबारी में रूस के लेफ्टिनेंट जनरल की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-25 11:15 GMT
मॉस्को। पूर्वोत्तर सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा की गई गोलाबारी में रूस के लेफ्टिनेंट जनरल की मौत हो गई। समाचार एजेंस सिन्हुआ ने सैन्य बयान के हवाले से बताया, "आईएस की ओर से अचानक मोर्टार दागे जाने से लेफ्टिनेंट जनरल वालेरी असापोव गंभीर रूप से घायल हो गए।"
दस्तावेज के मुताबिक, असापोव डेर अल-जौर को आईएस के चंगुल से आजाद कराने के लिए शुरू किए गए अभियान के तहत रूसी सैन्य सलाहकार समूह का सदस्य था। बयान के मुताबिक, इस हमले में मारे गए जवान को मरणोपरांत सम्मानित किया जाएगा।