ओलंपिक में रूसी खिलाड़ियों का होना हिंसा का प्रचार : जेलेंस्की
पेरिस ओलंपिक 2024 में रूस पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर चुके यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने शुक्रवार को कहा कि आयोजन में रूसी खिलाड़ियों की उपस्थिति "हिंसा का प्रचार" होगा;
लंदन। पेरिस ओलंपिक 2024 में रूस पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर चुके यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने शुक्रवार को कहा कि आयोजन में रूसी खिलाड़ियों की उपस्थिति "हिंसा का प्रचार" होगा।
ज़ेलेंस्की ने यहां आयोजित विभिन्न खेल मंत्रियों के वर्चुअल शिखर सम्मेलन में कहा, "आतंकवादी देश के प्रतिनिधियों की उपस्थिति मात्र ही हिंसा और अराजकता का प्रचार होगा। इसे किसी भी तथाकथित तटस्थता या सफेद ध्वज से नहीं ढका जा सकता।"
गौरतलब है कि रूस ने बेलारूस की मदद के साथ 24 फरवरी 2022 को यूक्रेन पर हमले की शुरुआत की थी, जिसके कारण यूक्रेन ने अगले साल पेरिस में होन वाले ओलंपिक में दोनों देशों के खिलाड़ियों पर प्रतिबंध की मांग की है।
इससे पहले पेरिस की मेयर ऐन हिडाल्गो ने भी ओलंपिक से रूसी खिलाड़ियों को प्रतिबंधित करने की मांग की थी, हालांकि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि रूसी और बेलारूसी खिलाड़ी 'तटस्थ एथलीट' के रूप में आयोजन में भाग ले सकते हैं।