नर्व एजेंट 'नोविचोक' कार्यक्रम से रूस ने किया इनकार

 रूस ने सैन्य स्तर के नर्व एजेंट 'नोविचोक' कार्यक्रम से इनकार किया है;

Update: 2018-03-16 11:47 GMT

जिनेवा।  रूस ने सैन्य स्तर के नर्व एजेंट 'नोविचोक' कार्यक्रम से इनकार किया है। ब्रिटेन का कहना है कि इस नर्व एजेंट को रूस ने तैयार किया है और इसका इस्तेमाल लंदन में रूस के पूर्व जासूस एवं उनकी बेटी की हत्या के प्रयास में इस्तेमाल किया गया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, जिनेवा स्थित निरस्त्रीकरण कॉन्फ्रेंस ने गुरुवार को चार मार्च को हुई घटना के बारी में ब्रिटेन का पक्ष सुना, जिसमें ब्रिटेन ने कहा कि दक्षिणी इंग्लैंड के साल्सिबरी में सर्गेइ स्क्रिप्ल और उनकी बेटी युलिया पर सैन्य स्तर के नर्व एजेंट नोविचोक का इस्तेमाल किया गया था, जिसे रूस ने तैयार कियोहै।

ब्रिटेन के प्रतिनिधि ने बताया, "चार मार्च को एक रासायनिक हथियार, जो इतना खतरनाका है कि युद्ध में भी उसके इस्तेमाल की मनाही है, ब्रिटेन की धरती पर उसका इस्तेमाल किया गया।"

ब्रिटेन के राजनयिक ने कहा, "ब्रिटेन इस निष्कर्ष पर पहुंचा है कि इस घटना में रूस का हाथ है।" इसके जवाब में रूस ने ब्रिटेन से इसे साबित करने के लिए पुख्ता सबूत उपलब्ध कराने का आग्रह किया। 
 

Tags:    

Similar News