रूस : जंगल की आग से रोजाना 25,000 हेक्टेयर इलाका तबाह
रूस के सुदूर पूर्व इलाकों में जंगलों में लगी आग से प्रतिदिन 25,000 हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित हो रहे हैं, जिनमें 18,000 हेक्टेयर गैर-वन क्षेत्र हैं;
व्लादिवोस्तोक। रूस के सुदूर पूर्व इलाकों में जंगलों में लगी आग से प्रतिदिन 25,000 हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित हो रहे हैं, जिनमें 18,000 हेक्टेयर गैर-वन क्षेत्र हैं। वन विभाग के अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने वन विभाग का हवाला देते हुए कहा कि पिछले दिनों में आग लगने के 100 मामले दर्ज किए गए, जिसमें साखा गणराज्य (याकुतिया) में 95, सखालिन ओब्लास्ट में तीन और खाबरोवस्क क्षेत्र में दो मामले दर्ज किए गए।
याकुतिया में स्थिति सर्वाधिक गंभीर है, जहां आग से 800,000 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र प्रभावित हो चुके हैं। इनमें वन और गैर-वन, दोनों क्षेत्र शामिल हैं।
परिवहन की पहुंच नहीं होने के कारण अधिकांश दूर-दराज के क्षेत्रों में आग पर काबू पाना कठिन हो रहा है। याकुतिया में आग बुझाने में कुल 590 लोग और उपकरणों की 45 इकाइयां लगी हुई हैं।