बिहार में ग्रामीण की गोली मारकर हत्या
बिहार में खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के कोयला गांव में अपराधियों ने ग्रामीण की गोली मारकर हत्या;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-20 13:58 GMT
खगड़िया। बिहार में खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के कोयला गांव में अपराधियों ने ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस ने कहा कि कोयला गांव निवासी रामजी यादव (60) कल रात अपने घर के बाहर सोया हुआ था तभी अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
सूत्रों ने बताया कि हत्या के कारणों का तत्काल पता नही चल सका है। इस मामले में मृतक के पुत्र जुलन यादव ने संबंधित थाना में चार लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।