भूमि विवाद में ग्रामीण की हत्या

बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के नवलपुर थाना क्षेत्र के सेमरीभवानीपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर एक ग्रामीण की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी;

Update: 2017-09-01 16:26 GMT

बेतिया। बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के नवलपुर थाना क्षेत्र के सेमरीभवानीपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर एक ग्रामीण की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सेमरीभवानीपुर गांव निवासी रियाज अंसारी (40) कल शाम अपने घर पर था तभी गांव के ही पांच लोगों ने धावा बोला । इसके बाद लोगों ने रियाज की जमकर पिटाई करनी शुरू कर दी।

रियाज के परिजन जब बीच-बचाव करने आये तब लोगों ने उनकी भी पिटाई कर दी।

सूत्रों ने बताया कि पिटाई से घायल सभी को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान रियाज की आज सुबह मौत हो गयी।

इस सिलसिले में संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

Tags:    

Similar News