छत्तीसगढ़ में ग्रामीण डिजिटल उद्यमिता सम्मेलन शुरू
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने गुरुवार को रायपुर के इंडोर स्टेडियम में ग्रामीण डिजिटल उद्यमियता सम्मेलन का शुभारंभ किया;
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने गुरुवार को रायपुर के इंडोर स्टेडियम में ग्रामीण डिजिटल उद्यमियता सम्मेलन का शुभारंभ किया।
छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी 'चिप्स' के 17वें स्थापना दिवस पर उन्होंने कहा कि चिप्स ने छत्तीसगढ़ के सेवाओं को बेहतर बनाने में सहयोग दिया है। आज घोर नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ तक के लोग नई तकनीक से जुड़ना चाहते हैं। इस दौरान यहां फेसबुक की संचालक केटी हरबथ भी मौजूद थीं।
उन्होंने कहा, "छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने में फेसबुक की अहम भूमिका है। बस्तर नेट परियोजना के जरिए बस्तर के ग्रामीण अंचल तक नेट की सुविधा होगी। इसके तहत प्रदेश के 10 हजार ग्राम पंचायतों में ब्राडबेंड लाइन पहुंचाईं जाएंगी।"
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने यस आई एम चेंज प्रोग्राम का भी शुभारंभ किया। उन्होंने सामान्य सेवा के अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वालों का भी सम्मान किया।
ग्रामीण डिजिटल उद्यमिता सम्मेलन में 7500 कॉमन सर्विस सेंटर लॉन्च किए गए। साथ ही इनका ऑफिशियल फेसबुक पेज भी लांच किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि टेली मेडिसिन से चमत्कारिक लाभ मिले हैं। उन्होंने कहा कि स्काई योजना के तहत 55 लाख युवाओं और महिलाओं को मोबाइल वितरण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब उन्होंने 2004 में प्रदेश की कमान संभाली, तो उसी साल मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक को लॉन्च किया और आज दोनों तेजी से बढ़ रहे हैं। दुनिया के सभी कामकाज के लिए फेसबुक महत्वपूर्ण हो गया है।