शराब के सेवन से ग्रामीण की मौत
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के भैंसदेही थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव में मवेशी चराने जाने के दौरान अत्यधिक शराब के सेवन से एक ग्रामीण की मौत हो गयी है
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-30 12:15 GMT
बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के भैंसदेही थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव में मवेशी चराने जाने के दौरान अत्यधिक शराब के सेवन से एक ग्रामीण की मौत हो गयी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बुद्दू मेहरा गांव के एक व्यक्ति के साथ कल मवेशी चराने सिरजागांव डेम के पास गया था। वहां उसने अत्यधिक मात्रा में शराब का सेवन कर लिया।
वह घर नहीं लौटा तो घर वालों ने उसकी तलाश तो वह बेहोशी की हालत में मिला। उसे घर लाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गयी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।