लगातार दूसरे दिन डॉलर के मुकाबले रुपये में भारी गिरावट

 डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार दूसरे दिन में आज फिसलकर 71.26 पर आ गया;

Update: 2019-02-15 12:45 GMT

नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार दूसरे दिन में आज फिसलकर 71.26 पर आ गया। पिछले सत्र से सात पैसे की कमजोरी के साथ डॉलर के मुकाबले रुपया 71.21 पर खुला। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई तेजी से रुपये पर दबाव देखा जा रहा है। 

मुद्रा बाजार विश्लेषकों ने बताया कि ओवरसीज फंड आउटफ्लो बढ़ने और कच्चे तेल के दाम में तेजी आने से रुपये में दो दिनों से कमजोरी देखी जा रही है।

उधर, यूरो और पौंड समेत कुछ प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में मजबूती आने से डॉलर इंडेक्स में बढ़त बनी हुई है। डॉलर इंडेक्स दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले रुपये की ताकत का सूचक है। डॉलर इंडेक्स पिछले सत्र से 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 96.88 पर बना हुआ था, जबकि डॉलर के मुकाबले यूरो 0.12 फीसदी की कमजोरी के साथ 1.1286 पर और पौंड 0.11 फीसदी की नरमी के साथ 1.2797 पर बना हुआ था।

Full View

Tags:    

Similar News