बदमाश व्यापारी को गोली मारकर लाखों रुपये लूटकर फरार
उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के मऊआइमा क्षेत्र में बेखौफ बदमाश एक गल्ला व्यापारी को गोली मारकर तीन लाख 80 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये
By : एजेंसी
Update: 2017-06-20 11:34 GMT
इलाहाबाद । उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के मऊआइमा क्षेत्र में बेखौफ बदमाश एक गल्ला व्यापारी को गोली मारकर तीन लाख 80 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि गल्ला व्यापारी जगनारायण कल रात अपनी दुकान बंद करने के बाद मोटरसाइकिल पर घर जा रहे थे।
रास्ते में मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और रुपयों का बैग छीन लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और नगदी लूटकर फरार हो गये । घायल व्यापारी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस लुटेरों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।