मैनपुरी में बदमाशों ने भाई-बहन को लूटा

उत्तर प्रदेश में मैनपुरी के भोगांव क्षेत्र से मोटसाइकिल सवार बदमाशों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे भाई-बहन से नगदी और जेवरात लूट लिए;

Update: 2018-02-09 10:59 GMT

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी के भोगांव क्षेत्र से मोटसाइकिल सवार बदमाशों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे भाई-बहन से नगदी और जेवरात लूट लिए।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि भोगांव क्षेत्र में कल देर शाम विनोदपुर गांव में आयोजित खाटू श्याम सन्ध्या कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे शिवम मिश्रा और उसकी बहिन श्वेता से बदमाश लगभग 50 हजार के आभूषण और 20 हजार की नगदी लूटकर ले गये।

इस सिलसिले में मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा मोटरसाइकिल सवार बदमाश कल प्राथमिक विद्यालय जगरूपपुर की प्रधानाध्यापिका कमलेश कुमारी से तमंचे के बल पर स्कूल परिसर से ही सोने की चेन लूटकर भाग गये थे।

 

Tags:    

Similar News