भोपाल में 'रन फॉर डेमोक्रेसी' 17 नवंबर को

मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के मकसद से राजधानी में 17 नवंबर को मतदाता जागरूकता रैली 'रन फॉर डेमोक्रेसी' का आयोजन होगा;

Update: 2018-11-13 22:37 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के मकसद से राजधानी में 17 नवंबर को मतदाता जागरूकता रैली 'रन फॉर डेमोक्रेसी' का आयोजन होगा। संभागायुक्त कवींद्र कियावत ने मंगलवार को स्कूली बच्चों के अभिभावकों से आग्रह किया है कि मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए इस रैली में अवश्य भाग लें। रैली को दो किलोमीटर, पांच किलोमीटर और 11 किलोमीटर कैटेगरी में विभाजित किया गया है। रैली सुबह साढ़े छह बजे से शुरू होगी।

कियावत के अनुसार, यह रैली टी़ टी़ नगर स्टेडियम से शुरू होकर अपेक्स बैंक के सामने से रोशनपुरा चौराहा, पोलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट आदि मुख्य मार्गो से होते हुए टी़ टी़ नगर स्टेडियम पर समाप्त होगी। 

रैली में विभिन्न प्रकार के कार्टून कैरेक्टर, प्लेकार्ड तथा अन्य माध्यमों से लोगों को 28 नवंबर को मतदान के लिए प्रेरित करने का अनुरोध किया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News