आरटीओ में सर्वर ठप होने से लोगों ने किया हंगामा

  सर्वर ठप होने से गाजियाबाद आरटीओ कार्यालय में सोमवार को कर जमा करने आए लोगों ने काम न होने पर हंगामा किया;

Update: 2018-01-09 13:53 GMT

गाजियाबाद।  सर्वर ठप होने से गाजियाबाद आरटीओ कार्यालय में सोमवार को कर जमा करने आए लोगों ने काम न होने पर हंगामा किया। नाराज लोगों ने आरटीओ प्रशासन विश्वजीत सिंह का घेराव कर हंगामा किया। दोपहर दो बजे सर्वर के शुरू होने पर कर जमा करने आए लोगों ने राहत की सांस ली। बुलंदशहर औद्योगिक क्षेत्र स्थित संभागीय परिवहन कार्यालय में सोमवार सुबह दस बजे से सर्वर ठप होने से वाणिज्यिक वाहनों का टैक्स जमा नहीं हो पाया।

काउंटर नंबर 19 पर कर जमा करने के लिए लाइन में खड़े लोगों को बाबू ने कोई वाजिब कारण नहीं बताया। दोपहर एक बजे तक कार्य न होने पर 50 लोग एआरटीओ प्रशासन के कार्यालय में घुस गए और हंगामा करने लगे।

आक्रोशित लोगों की समस्या का समाधान करने के लिए आरटीओ विश्वजीत सिंह ने संबंधित कर्मचारियों को तलब कर पूरी जानकारी मांगी। आईटी सेल के कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि वाहन फोर और सारथी सॉफ्टवेयर में डॉटा फीडिंग के कारण सुबह 10 से दो बजे तक सर्वर बंद किया गया है। हालांकि दो बजे के बाद सर्वर के शुरू होने पर कर जमा किया गया।

नहीं हुआ ऑनलाइन टैक्स जमा 

वाणिज्यिक वाहनों का टैक्स कार्यालय के अतिरिक्त ऑनलाइन भी जमा होता है लेकिन सोमवार को ऑनलाइन टैक्स जमा नहीं हो पा रहा था। फरीदाबाद से राकेश अपनी कार का टैक्स जमा करने के लिए आए थे। ऑनलाइन कर जमा न हो पाने के बाद वह कार्यालय में पहुंचे लेकिन यहां भी लाइन में लगने के बाद भी कर जमा नहीं हो पाया। उनके मुताबिक दो बजे के बाद बाबू कर जमा करने के एवज में सुविधा शुल्क की मांग करते हैं।

 प्रशिक्षण के लिए गए अधिकारी

वाहन फॉर और सारथी सॉफ्टवेयर के प्रयोग की जानकारी देने के लिए शासन ने मंगलवार को लखनऊ में 16 जनपदों के अधिकारी-कर्मचारियों को बुलाया है। गाजियाबाद से एआरटीओ प्रशासन विश्वजीत सिंह, डॉटाबेस अधिकारी प्रवीण त्यागी और लिपिक जयदीप प्रशिक्षण के लिए सोमवार को रवाना हो गए।

Full View

Tags:    

Similar News