आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत एक दिवसीय दौरे पर 9 सितंबर को पटना जाएंगे
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को पटना पहुंच रहे हैं;
पटना। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को पटना पहुंच रहे हैं। भागवत राजेंद्र नगर क्षेत्र स्थित विजय निकेतन में जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।
आरएसएस बिहार प्रमुख विनेश कुमार ने कहा कि भागवत कुछ घंटे पटना में रहेंगे और फिर झारखंड जाएंगे।
उन्होंने कहा, "भागवत बिहार में सभी कार्यों का आकलन लेंगे। इसके अलावा वह कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी के लिए आरएसएस की बिहार इकाई का आकलन भी लेंगे।"
सूत्रों ने बताया कि भागवत के दौरे का मुख्य मकसद बिहार में जमीनी स्तर पर आरएसएस के विस्तार का आकलन करना है।
भागवत पिछली बार 4 दिसंबर, 2020 को मंडल कार्यकारिणी बैठक के लिए बिहार आए थे। उन्होंने पटना एम्स के पास स्थित सेवा सदन भवन की आधारशिला रखने का भी नेतृत्व किया था।