आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत सात अगस्त को भोपाल में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत सात अगस्त को विश्व संघ शिक्षा वर्ग की समापन बैठक में शामिल होने के लिए भोपाल जाएंगे;
By : एजेंसी
Update: 2022-08-01 09:07 GMT
भोपाल। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत सात अगस्त को विश्व संघ शिक्षा वर्ग की समापन बैठक में शामिल होने के लिए भोपाल जाएंगे। आरएसएस के एक नेता ने रविवार को यह जानकारी दी। भोपाल स्थित आरएसएस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि भागवत मुख्य अतिथि के रूप में विदेशों में रह रहे हिंदुओं में भारतीय मूल्यों का संचार करने के लिए चल रहे एक प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में शामिल होंगे और सभा को संबोधित भी करेंगे।
अधिकारी ने कहा, "प्रशिक्षण कार्यक्रम विश्व संघ शिक्षा वर्ग का हिस्सा है, जो 18 जुलाई को भोपाल में शुरू हुआ था और 7 अगस्त को समाप्त होगा।"