कोलकाता में 6.5 लाख रुपये के नकली नोट जब्त
कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने साढ़े छह लाख रुपये की राशि के नकली नोट (एफआईसीएन) जब्त किए;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-03 17:34 GMT
कोलकाता। कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने साढ़े छह लाख रुपये की राशि के नकली नोट (एफआईसीएन) जब्त किए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज बताया कि उन्होंने मंगलवार को पूर्व सूचना के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। इन लोगों में नसीरुद्दीन मोमिन (29), शाहिद एसके (28) और सुमन सरकार (23) शामिल हैं।
अधिकारी ने बताया "उन्होंने दो-दो हजार रुपये के कुल 325 नकली नोट जब्त किए हैं जिनकी कीमत 6,50000 रुपये है।"
उन्हें आज अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।