पानी की किल्लत को लेकर रोजेदारों ने किया हंगामा 

मोहल्ला न्यू कृष्णगंज नई आबादी में खराब पड़े चार सरकारी नलों के ठीक नहीं होने से परेशान रोजेदारों का गुस्सा शुक्रवार दोपहर फूट गया.....;

Update: 2017-06-17 13:08 GMT

गाजियाबाद। मोहल्ला न्यू कृष्णगंज नई आबादी में खराब पड़े चार सरकारी नलों के ठीक नहीं होने से परेशान रोजेदारों का गुस्सा शुक्रवार दोपहर फूट गया। उन्होंने मोहल्ले में एकत्रित होकर नगर पालिका के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही जल्द सरकारी नलों को ठीक कराने की मांग की। मोहल्ला न्यू कृष्णगंज नई आबादी में एक सप्ताह से चार सरकारी नल खराब पड़े हैं।

ऐसे में रोजेदार पेयजल किल्लत को लेकर परेशान हैं। जब से सरकारी नल खराब हुए हैं तभी से रोजेदार नलों को ठीक कराने की मांग कर रहे हैं।  दोपहर रोजेदारों ने मोहल्ले में एकत्रित होकर नगर पालिका के खिलाफ हंगामा किया। आक्रोशित लोगों ने बताया कि एक सप्ताह से चार सरकारी नल खराब पड़े हैं।

नगर पालिका में शिकायत की जा चुकी है फिर भी नल ठीक नहीं हुए हैं। ऐसे में वह रोजे में पेयजल किल्लत से परेशान हैं। हंगामा करने वालों में इस्लाम, समीम, डा. अफजाल, छोटे, मुन्ना, इदरीश, परवेज, मोबिन, आस मोहम्मद, इमरान और फैजान आदि शामिल रहे। उधर, पालिका जलकल विभाग के सुपरवाइजर जितेंद्र ने बताया कि जो नल खराब पड़े हैं उन्हें जल्द ठीक करा दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News