रोहतक के व्यापारी के पैर में गोली मार लूटे डेढ़ लाख
हरियाणा के जींद में बाईक सवार दो बदमाशों ने आज रोहतक के एक व्यापारी को पैर में गोली मारकर 1 लाख 52 हजार रुपए लूट
जींद। हरियाणा के जींद में बाईक सवार दो बदमाशों ने आज रोहतक के एक व्यापारी को पैर में गोली मारकर 1 लाख 52 हजार रुपए लूट लिये।
पुलिस ने बताया कि रोहतक निवासी और डिस्पोजल सप्लायर राजू जींद में दुकानदारों से पेमेंट लेने आये थे।
वह अपना काम निबटाने के बाद ई-रिक्शा में बस स्टैंड जा रहे थे जब शहर के सबसे व्यस्त गोहाना मार्ग रानी तालाब के पास पीछे से आये लुटेरों ने उन पर घात लगाई।
हमलावरों ने उनके हाथ से बैग छीनना चाहा, जब राजू ने विरोध किया तो एक बदमाश ने पिस्तौल निकालकर राजू के दाहिने पैर में गोली मार दी। बाद में वह लोग पैसों से भरा थैला राजू से छीनकर फरार हो गये।
घायल राजू ऑटो में बैठकर सिविल अस्पताल पहुंचे। अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचित किया। राजू को रोहतक रेफर किया गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है व जांच जारी है।