ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में रोहन बोपन्ना और पूरब को मिली हार
भारत के टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना और पूरब राजा को यहां जारी साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में शुक्रवार को हार मिली
By : एजेंसी
Update: 2017-07-08 13:58 GMT
लंदन। भारत के टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना और पूरब राजा को यहां जारी साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में शुक्रवार को हार मिली। पुरुष युगल वर्ग में बोपन्ना और उनके फ्रांसीसी जोड़ीदार एडवर्ड रोजर वेसेलिन को ब्रिटेन के नील स्कुपस्की और केन स्कुपस्की की जोड़ी ने 7-6, 6-3, 6-7, 6-3 के अंतर से हराया।
दूसरी ओर, पूरब और उनके भारतीय जोड़ीदार द्विज शरण को अमेरिका के राजीव राम और दक्षिण अफ्रीका के रावेन क्लासेन के हाथों हार मिली।द्विज और पूरब को इस मैच में 6-3, 6-4, 4-6, 6-7 (10-8) से हार का सामना करना पड़ा।