हाले ओपन के फाइनल में रोजर फेडरर

वल्र्ड नंबर-1 स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने अमेरिका के डेनिस कुडला को हराकर हाले ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया है;

Update: 2018-06-24 13:13 GMT

हाले। वल्र्ड नंबर-1 स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने अमेरिका के डेनिस कुडला को हराकर हाले ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

फेडरर ने कुडला को 7-6, 7-5 से मात दी। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, फेडरर 12वीं बार हाले ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं, जिसमें उन्होंने नौ बार खिताब अपने नाम की है और अब वह 10वें खिताब से एक जीत दूर हैं। 

वर्ल्ड नंबर-1 फेडरर ने वर्ल्ड नंबर-109 कुडला को एक घंटे 27 मिनट में हराया। स्विस खिलाड़ी की ग्रास कोर्ट पर यह लगातार 20वीं जीत है। 

36 साल के फेडरर वर्ल्ड नंबर-16 स्पेन के रोबर्टो बतिस्ता अगुट और वर्ल्ड नंबर 34 क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले मुकाबले से विजेता से फाइनल खेलेंगे। 

Tags:    

Similar News