चोट के कारण 6 सप्ताह मैदान से बाहर रहेंगे रोबिन उथप्पा

सौराष्ट्र के बल्लेबाज रोबिन उथप्पा अपने टखने की चोट के कारण रणजी ट्रॉफी के ग्रुप चरण से बाहर रहेंगे;

Update: 2018-11-02 15:13 GMT

राजकोट। सौराष्ट्र के बल्लेबाज रोबिन उथप्पा अपने टखने की चोट के कारण रणजी ट्रॉफी के ग्रुप चरण से बाहर रहेंगे।

शीर्ष क्रम के बल्लेबाज उथप्पा के टखने की इंग्लैंड में पिछले सप्ताह सर्जरी हुई थी और उन्हें छह से आठ सप्ताह के विश्राम की सलाह दी गयी है।

सौराष्ट्र के कोच शितांशु कोटक ने बताया कि उथप्पा को मैदान में उतारने की जल्दबाजी नहीं की जायेगी। वह स्तरीय खिलाड़ी हैं और यदि वह दूसरे चरण में भी टीम में आते हैं तो टीम के लिए बहुमूल्य साबित होंगे।

Tags:    

Similar News