लूट की योजना बना रहे बदमाश दबोचे
अपराधियों को पकड़ने के खिलाफ चलाए जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत विजयनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-12-23 15:07 GMT
गाजियाबाद। अपराधियों को पकड़ने के खिलाफ चलाए जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत विजयनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
पुलिस ने जांच के दौरान नई सड़क यूटर्न से चोरी की योजना बना रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से तीन चाकू बरामद कर लिए हैं।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि जब घर के सदस्य कहीं चले जाते थे तब वे उस घर में घुसकर चोरी किया करते थे। पकड़े अभियुक्तों के नाम दीपक पुत्र राजपाल, रोबिन पुत्र वीरेंद्र व गोलू पुत्र सबीर है। इनमें से गोलू पहले भी चोरी करने के अपराध में जेल जा चुका है। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।