पेट्रोल पंप पर लूट
बिहार में कटिहार जिले के पोठिया थाना क्षेत्र में कल देर रात अपराधियों ने एक पेट्रोल पंप से 70 हजार रुपये लूट लिये;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-01 15:37 GMT
कटिहार। बिहार में कटिहार जिले के पोठिया थाना क्षेत्र में कल देर रात अपराधियों ने एक पेट्रोल पंप से 70 हजार रुपये लूट लिये हैं।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि पोठिया बाजार स्थित एक पेट्रोल पंप पर छह अपराधी आये और हथियार का भय दिखाकर बिक्री के 70 हजार रुपये लूट लिये । इस दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की ।
सूत्रों ने बताया कि पंप मालिक संतोष मंडल के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।