जहांगीरपुरी, शालीमार बाग व कंझावला में लूट
राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी, शालीमार बाग और कंझावला समेत तीन अलग-अलग जगहों पर बदमाशों ने बड़े ही शातिराना अंदाज में लाखों रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया;
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी, शालीमार बाग और कंझावला समेत तीन अलग-अलग जगहों पर बदमाशों ने बड़े ही शातिराना अंदाज में लाखों रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया।
हालांकि तीनों ही मामलों में पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपी फरार हैं। मामले के पीड़ितों द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पहला मामला उत्तर पश्चिमी जिले के जहांगीरपुर इलाके का है,जहां स्कूटी सवार बदमाशों ने पहले ओवरटेक कर कार चालक को रोका, लिया इसके बाद गाड़ी का शीश तोड़कर रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। हालांकि पीड़ित ने काफी दूर तक आरोपी बदमाशों का पीछा किया,लेकिन वह चकमा देकर भाग गए। इधर पुलिस ने पीड़ित कमल किशोर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार कमल किशोर सपरिवार रोहिणी सेक्टर-18 में रहते हैं।
बीती रात कमल अपने भाई गुलशन के साथ कार में सवार होकर घर लौट रहा था। इस बीच आउटर रिंग रोड के पास अचानक स्कूटी सवार तीन युवकों ने ओवरटेक कर रोक लिया। गाड़ी रुकवाने के बाद आरोपियों बदमाशों ने कमल से कहा कि तुम लोग पीछे किसी बाइक को टक्कर मारकर आए हो,लेकिन पीड़ित के कुछ समझने से पहले ही एक आरोपी ने कार का शीश तोड़कर रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। जिसमें 4.30 लाख रुपए व अन्य सामान रखा हुआ था। आरोपियों को भागता हुआ देख पीड़ित ने अपनी गाड़ी उनके पीछे दौड़ा दी,लेकिन किसी तरह आरोपी बदमाश उन्हें चकमा देकर फरार हो गए। हालांकि कमल ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। वहीं दूसरा मामला शालीमार बाग इलाके का है,जहां पंचर गिरोह ने एक कारोबारी की कार पंचर कर 6 लाख रुपए उड़ा लिए। पीड़ित नितिन गुप्ता (38) सपरिवार शालीमार बाग में रहते हैं। नितिन का अपना निजी कारोबार है।
पीड़ित नितिन अपनी कार दफ्तार जाने के लिए घर सै निकले थे। हैदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास उनकी कार पंचर हो गई। नितिन ने कार को साइड में लगाकर पंचर बनाने लगे। लेकिन इसी बीच एक युवक पीड़ित की कार के पास आया और कार का गेट खोलकर बैग लेकर मौके से रफूचक्कर हो गया। जिसमें 6 लाख रुपए कैश और जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे।
हालांकि शालीमार बाग थाना पुलिस ने लूटपाट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जबकि तीसरा मामला बाहरी दिल्ली के कंझावला इलाके का है, जहां अजय कुमार को ट्रक सवार तीन लोगों ने कार से ऑयल निकालने की बात कहीं। पीड़ित कार को साइड में लगाकर चेक करने लगा। लेकिन बदमाश मौका पाकर पीड़ित की कार में रखा बैग लेकर फरार हो गए। बैग में करीब 3.75 हजार रुपए सहित अन्य सामाना रखा हुआ था। फिलहाल पुलिस ने तीनों ही मामलों में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।