दिल्ली में लुटेरों ने महिला जज को लूटा
दिल्ली में आम आदमी की बात छोड़िए महिला जज को भी लुटेरों ने नहीं बख्शा;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-28 00:44 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली में आम आदमी की बात छोड़िए महिला जज को भी लुटेरों ने नहीं बख्शा। लुटेरे तीन किलोमीटर तक जज की कार का पीछा कर वारदात को अंजाम देकर भाग गए। इस तीन किलोमीटर की लंबी दूरी में मगर पीड़िता को कहीं भी दिल्ली पुलिस का कोई जवान नजर नहीं आया। सूत्रों के अनुसार, जिन महिला जज के साथ घटना घटी वह, साकेत कोर्ट में एडिशनल जज के पद पर तैनात हैं।
घटना कालकाजी डिपो के पास की है। घटनाक्रम के मुताबिक, "मोटर साइकिल सवार लुटेरों ने सरिता विहार अंडरपास से कार का पीछा करना शुरू किया था। करीब तीन किलोमीटर तक लुटेरों ने पीछा करने के बाद मां आनंनदमयी मार्ग पर महिला जज की कार में रखा बैग लूट लिया।"
इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।