रोडवेजकर्मियों की हड़ताल विफल : खट्टर

खट्टर का दावा है कि 4100 बसों में से 3500 बसें चल रही है;

Update: 2018-10-28 17:16 GMT

यमुनानगर। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज दावा किया कि रोडवेजकर्मियों की हड़ताल पूरी तरह ‘विफल‘ हो चुकी है तथा कुल 4100 बसों में से 3500 बसें चल रही हैं।

खट्ठर यहां के रदौर हल्के में जठवाला गांव में एक कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रोडवेज में नई भर्ती प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है और अगले चार-पांच दिनों में सभी को ज्वाइनिंग लेटर दे दिया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार के 720 निजी बसें किलोमीटर स्कीम के अनुसार किराये पर लेने के फैसले के खिलाफ रोडवेजकर्मी पिछले 14 दिनों से हड़ताल पर हैं और उनकी हड़ताल को अन्य सरकारी विभागों के कर्मचारियों के साथ जन संगठनों का समर्थन भी मिल रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News