रोडवेज की मंझली बस के किराये में नौ पैसा प्रति कि.मी. की वृद्धि
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य सड़क परिवहन निगम की मंझली (साधारण) बसों के यात्री किराये में नौ पैसा प्रति किलोमीटर की दर से वृद्धि की है;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-05 00:14 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य सड़क परिवहन निगम की मंझली (साधारण) बसों के यात्री किराये में नौ पैसा प्रति किलोमीटर की दर से वृद्धि की है।
उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) की आज यहां हुई बैठक में निगम की साधारण बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को अब पहले के मुकाबले नौ पैसा प्रति किलोमीटर की दर से अतिरिक्त किराया देना होगा। इसके साथ ही बैठक में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के पक्ष में प्रदेश और राजस्थान राज्य के बीच अवस्थित मार्गों पर नये परमिट के मामलों को भी निस्तारित किया गया।
इसके अतिरिक्त एसटीए की बैठक में परिवहन निगम तथा निजी संचालकों के पक्ष में जारी परमिटों के नवीनीकरण के मामलों को भी निस्तारित किया गया।