मैनपुरी में रोडवेज बस स्टेशन प्रभारी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु
उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के बेबर क्षेत्र में आज शाम ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार रोडवेज बस स्टेशन के प्रभारी कुशलपाल की मृत्यु हो गई
By : एजेंसी
Update: 2019-09-19 22:43 GMT
मैनपुरी। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के बेबर क्षेत्र में आज शाम ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार रोडवेज बस स्टेशन के प्रभारी कुशलपाल की मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भोगांव बस स्टेशन प्रभारी कुशलपाल सिंह बाइक से बेबर जा रहे थे। जी.टी रोड पर ब्लॉक के नजदीक एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में श्री सिंह की मौके पर रही मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले कर चालक को गिरफ्तार कर लिया ।