सड़क किनारे शराब पी रहा ग्रामीण गिरफ्तार

 ग्राम सोंडका में रोड़ किनारे सार्वजनिक जगह पर शराब पी रहे लोगों पर पुलिस ने रेड़ मार तो कुछ लोग भाग खडे हुए वहीं 42 वर्षीय वरसाती सिदार पुलिस की पकड़ में आ गया;

Update: 2017-11-29 13:04 GMT

खरसिया।  ग्राम सोंडका में रोड़ किनारे सार्वजनिक जगह पर शराब पी रहे लोगों पर पुलिस ने रेड़ मार तो कुछ लोग भाग खडे हुए वहीं 42 वर्षीय वरसाती सिदार पुलिस की पकड़ में आ गया।

उसके पास से 180 एमएल वाली शीशी में 90 एमएल शराब जप्त की गई और आबकारी अधिनियम की धारा 36 (च) 1 के तहत कार्यवाही की गई। 26 नवम्बर को गश्त में गई पुलिस पार्टी को सूचना मिली की ग्राम सोंडका में कुछ लोग सड़क किनारे शराब पी रहे हैं। पुलिस पार्टी ने जब वहां छापा मारा तो पुलिस को देख कर कुछ लोग भाग गये।

इस दौरान एक आदमी पकड़ा गया। उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम बरसाती पिता उपासराम सिदार 42 वर्ष साकिन सोंडका बताया। उसके पास से 180 एमएल वाली कांच की शीशी में भरी 90 एमएल देशी मदिरा प्लेन कीमत 30 और एम नग डिस्पोजल गिलास जप्त किया गया। जमानतीय अपराध होने पर सक्षम जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका पर छोड़ गया। 

Full View

Tags:    

Similar News