कुवैत में सड़क दुर्घटना, 15 लोगों की मौत

कुवैत में एक सड़क दुर्घटना में 15 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए;

Update: 2018-04-02 10:41 GMT

कुवैत सिटी। कुवैत में एक सड़क दुर्घटना में 15 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, कुवैत अग्निशमन सेवा निदेशालय (केएफएसडी) ने रविवार को बताया कि दुर्घटना उस वक्त हुई जब बुर्गन तेल क्षेत्र के पास अल-अर्ताल सड़क पर दो बसों की आपस में भिड़ंत हो गई। 

कुवैत प्रशासन ने कहा कि घायलों को बचाने के लिए दमकलकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। 

इस बीच कुवैत ऑयल कंपनी (केओसी) ने घोषणा कर बताया किबसें तेल क्षेत्र के पास हुई दुर्घटना के दौरान यहां स्थित कंपनी के लिए काम करने वाली कॉन्ट्रैक्टिंग फर्मों के कर्मचारियों का परिवहन कर रही थीं। 

केओसी ने बताया कि चिकित्सा आपातकालीन दल भी तुरंत दुर्घटनास्थल पर पहुंचा। जैसे ही अधिक जानकारी मिलती है उसे सार्वजनिक किया जाएगा।

केओसी ने बताया कि इस घटना का शिकार हुए लोगों में सात भारतीय, पांच मिस्र और तीन पाकिस्तानी नागरिक शामिल थे। घायलों में एक भारतीय और एक कुवैती है।

Tags:    

Similar News