गन्ने का लाभकारी समर्थन मूल्य की मांग को लेकर रालोद कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
गन्ने का लाभकारी समर्थन मूल्य घोषित करने की मांग करते हुये सोमवार को रालोद कार्यकर्ताओं ने चौरोली गांव में बैठक का आयोजन किया;
जेवर। गन्ने का लाभकारी समर्थन मूल्य घोषित करने की मांग करते हुये सोमवार को रालोद कार्यकर्ताओं ने चौरोली गांव में बैठक का आयोजन किया तथा प्रदर्शन करते हुये किसान परिवारों के भरण पोषण करने के लिये प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर मांग को पूरा करने की अपील की।
राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने बताया कि सरकार ने अभी तक गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित नहीं किया है जिससे किसान असमंजस की स्थिति में हैं।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के निर्देश पर प्रदेश में किसान संदेष यात्रा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत सोमवार को कार्यकर्ताओं ने चौरोली गांव में बैठक का आयोजन किया तथा गन्ने का लाभकारी समर्थन मूल्य घोषित कर किसान परिवारों की सहायता करने की माग की।
इस मौके पर पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता गीता निगम व गर्विता पूनिया, षौकत अली चेची, राजेन्द्र दिवानिया, सत्यवीर सिंह गुर्जर, किषन तालान, सतपाल फौजी, देवव्रत चौधरी, उत्पल अत्री, हिमांषु चौधरी, चिंटू, राजवीर सिंह, संजय, सुभाश, राजेन्द्र सिंह, मुकेश, विनोद, रामप्रकाश, उधम, हरेन्द्र, राजेन्द्र आदि मौजूद रहे।